Friday, July 28, 2017

मैदान छोड़ कर भागा पहलवान

कुछ दिन पहले हुए सालाना दंगल में एक बड़ा ही अजीब नज़ारा देखने को मिला. जब एक हट्टा कट्टा पहलवान अपने से छोटे कद के पहलवान से चल रहा मुक़ाबला छोड़ के भाग खड़ा हुआ.

इस कुश्ती में छोटे कद का पहलवान सुमित जाट जो कि राजस्थान के टीला लोनी का रहने वाला है और उत्तर प्रदेश के सिकंदराबाद शहर के रहने वाले  लम्बू पहलवान के नाम से मशहूर अब्दुल खान में हुई कुश्ती के दौरान देखने को मिली इस सदी की जबरदस्त कुश्तियों में से एक जिसमें सुमित जाट ने अपने प्रतिद्वन्द्वी अब्दुल खान को 20 सेकंड में ही दस पटकनी दे डाली और इसके बाद पहलवान अब्दुल खान घबरा के कुश्ती बीच में छोड़कर भाग गया.😂😆

आप सब भी मजा लीजिये इस शानदार कुश्ती का..

No comments:

Post a Comment