दीव समुद्र किनारे पर सेल्फी लेने के दौरान राजस्थान के तीन लोग समुद्र लहरों के चपेट में आए
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgURgndiRKA5o0_SxSEaJMz6-nHZMlEPixBPA3j7n8vlOIRKoMPPKmC-ijCh9-bbpuSuX7J_pi-cJgawEX0D5fm3OzpHF33nhdNF5BBj1X8cC84VI_TaTk2agNkoFjjjm1CKPK4PmoEF0c/s1600/diu_01.jpg)
दमन दीव के नगांव तट के पास एक पहाड़ी पर बैठकर सेल्फी लेते समय, समुद्र की उुंची लहरों की चपेट में आए राजस्थान के तीन व्यक्तियों के , जिनके नाम पृथ्वी राजपूत 25, चंदू सिंह 30 और जीत राजपूत 40 बताये गए है , अरब सागर में डूबने का अंदेशा है। दीव स्थित स्थानीय थाने के एक अधिकारी ने कहा कि एक अन्य व्यक्ति भी लहरों की चपेट में आकर बह गया था लेकिन वह तैर कर तट पर वापस आ गया।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjToW5RE0VEjwOcskqm540Um2g9bn2TJ59T9HQq4b0hw8Muf7dFciFwLAqHCzh36DkZ_a3TUl_bETtqAo9sSTz7S7ybG0QHC9hzjo15_9z3kCaYkqoNKx2ATHaAy6tzzHJv0FF_YMIKeoY/s1600/diu_02.jpg)
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के रहने वाले पांच लोग जिले के केवडी में एक निर्माण परियोजना में काम करते हैं। वे छुट्टी के दिन दीव घूमने आये हुए थे और समुद्र किनारे सेल्फी ले रहे थे और उनमें से एक व्यक्ति अपने मोबाइल से बाकि चार साथियों की वीडियो बना रहा था जो तट के पास एक पहाड़ी पर बैठे थे, जब वे सेल्फी लेने में मशगूल थे तो 25 फुट उुंची समुद्र की लहर उन्हें बहा कर ले गई।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgKNU5-sDwXwXySuPKIrolmUQ0lCcUUcmQ0dVIfaVbiEd_PaEaJnwdzhu5g5LBK7HprOUwMRMidUnjt-BCh-eWOlQtUMUSp7kfgVolfdOksCPrSGhdOXzb685WPo5FcKpW0zk6hmCCmDEQ/s1600/diu_03.jpg)
स्थानीय पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति जो कि तैरना जनता था वह तैर कर वापस किनारे पे आ गया लेकिन उसके बाकि तीन साथियों का डूबने का पूरा अंदेशा है।उनकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjToW5RE0VEjwOcskqm540Um2g9bn2TJ59T9HQq4b0hw8Muf7dFciFwLAqHCzh36DkZ_a3TUl_bETtqAo9sSTz7S7ybG0QHC9hzjo15_9z3kCaYkqoNKx2ATHaAy6tzzHJv0FF_YMIKeoY/s1600/diu_02.jpg)
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के रहने वाले पांच लोग जिले के केवडी में एक निर्माण परियोजना में काम करते हैं। वे छुट्टी के दिन दीव घूमने आये हुए थे और समुद्र किनारे सेल्फी ले रहे थे और उनमें से एक व्यक्ति अपने मोबाइल से बाकि चार साथियों की वीडियो बना रहा था जो तट के पास एक पहाड़ी पर बैठे थे, जब वे सेल्फी लेने में मशगूल थे तो 25 फुट उुंची समुद्र की लहर उन्हें बहा कर ले गई।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgKNU5-sDwXwXySuPKIrolmUQ0lCcUUcmQ0dVIfaVbiEd_PaEaJnwdzhu5g5LBK7HprOUwMRMidUnjt-BCh-eWOlQtUMUSp7kfgVolfdOksCPrSGhdOXzb685WPo5FcKpW0zk6hmCCmDEQ/s1600/diu_03.jpg)
स्थानीय पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति जो कि तैरना जनता था वह तैर कर वापस किनारे पे आ गया लेकिन उसके बाकि तीन साथियों का डूबने का पूरा अंदेशा है।उनकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है।
No comments:
Post a Comment