Sunday, August 9, 2020

वाशिंगटन में गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत, 9 घायल



अमेरिका (America) के वॉशिंगटन डीसी (Washington DC) में आज दोपहर गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।


मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग ने ट्वीट किया कि दक्षिणपूर्व में डबॉइस प्लेस (Dubois Place) के 3300 ब्लॉक पर गोलीबारी की ये घटना हुई। डबॉइस प्लेस के कोने के पास 33 वीं स्ट्रीट में हुई गोलीबारी की इस घटना में ने एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए जिन्हें पास के अस्पतालों में ले जाया गया। घटनास्थल पर बुलेट के खाली खोल (Bullet casing) जगह जगह बिखरे पड़े है। 

"It was terrible. You had quite a few people laying on the ground, people ducking under cars.” Resident who heard shots ring out here along 33rd st and Dubois Pl. SE lastnight says it happened at a party that happens every year but has never turned violent twitter

डब्ल्यूटीओपी-एफएम समाचार वेबसाइट ने पुलिस का हवाला देते हुए कहा कि रविवार को लगभग 1 बजे ये घटना हुई है। एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कम से कम नौ अन्य लोगों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया था।

No comments:

Post a Comment