Friday, August 21, 2020

फर्जी कंपनियों से 'आप' को 2 करोड़ का चंदा देने वाला गिरफ्तार


फर्जी कंपनियां बनाकर आम आदमी पार्टी को चंदा देने के आरोप में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मुकेश कुमार शर्मा को उसकी कंपनी के सीए को भी अरेस्ट किया गया है।

आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक और अब बीजेपी में शामिल कपिल मिश्रा ने 8 जून 2017 को मीडिया को जानकारी दी थी कि मुकेश कुमार नामक आदमी ने फर्जी कंपनी बनाकर आम आदमी पार्टी को 2 करोड रुपए हवाला के जरिए दिलवाए हैं। पूर्वी दिल्ली के गंगा विहार में रहने वाले मुकेश कुमार शर्मा को अब दिल्ली पुलिस ने हवाला रैकेट के चक्कर में गिरफ्तार कर लिया है।

आरोप है कि अरेस्ट किए गए मुकेश शर्मा ने आम आदमी पार्टी को चंदा देने के लिए कई बोगस कंपनी बनाई थी। यह चंदा 2014 में पार्टी को दिया गया था। उस समय कपिल मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा था कि ये पैसा केजरीवाल के रिश्तेदारों का है जो हवाला के जरिये आया है।  

उस समय कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर ये आरोप भी लगाया था कि चंदे के नाम पर फर्जी कंपनियों के सहारे ब्लैक मनी को वॉइट किया जा रहा है।

उन्होंने कहा था कि पार्टी ने फर्जी कंपनियों के सहारे 2 करोड़ रुपये का चंदा लिया है। इसके बाद मुकेश शर्मा नाम का शख्स सामने आया था और उसने कहा था कि उनकी कंपनियां असली हैं और उसने ही आम आदमी पार्टी को चंदा दिया है। नॉर्थ- ईस्ट दिल्ली में रहने वाले मुकेश ने 50-50 लाख रुपये चार अलग-अलग कंपनियों के नाम से आम आदमी पार्टी को दिए थे। कपिल मिश्रा का ये भी कहना था कि केजरीवाल ने सरकार बनने के बाद इन फर्जी कंपनियों को ठेका दिया। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया था कि चंदे के नाम पर जो पैसा दिया गया, वह भी केजरीवाल के करीबियों का ही था।

मुकेश शर्मा ने उस समय बताया था कि वे पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से कभी नहीं मिले हैं, केवल चंदा देते समय पार्टी के सेक्रटरी पंकज गुप्ता और कोषाध्यक्ष से मिले थे। 

No comments:

Post a Comment