Sunday, August 23, 2020

चीन ने अंतरिक्ष में एक नया ऑप्टिकल रिमोट सेंसिंग उपग्रह भेजा

चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन China National Space Administration (CNSA) के अनुसार, रविवार को (बीजिंग समय) सुबह 10:27 बजे चीन ने उत्तर-पश्चिम चीन के जियुक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर (Jiuquan Satellite Launch Centre) से एक नए उपग्रह, Gaofen-9 05 को लॉन्च किया, जो पृथ्वी का अवलोकन करेगा।






इस उपग्रह को, लॉन्ग मार्च -2 डी रॉकेट (Long March-2D carrier राकेट) द्वारा पृथ्वी कि कक्षा में भेजा गया है, यह एक ऑप्टिकल रिमोट-सेंसिंग उपग्रह (ptical remote-sensing satellite) है।

इस उपग्रह Gaofen-9 ०५ का उपयोग मुख्य रूप से भूमि सर्वेक्षण, शहर नियोजन, सड़क नेटवर्क डिजाइन, फसल उपज अनुमान और आपदा रोकथाम और शमन के साथ-साथ बेल्ट और रोड के निर्माण के लिए जानकारी हासिल करने के लिए किया जाएगा।

रॉकेट पर किए गए अन्य पेलोड में एक बहुआयामी प्रायोगिक उपग्रह है जिसका उपयोग नेविगेशन तकनीक के साथ संचार प्रणाली को जांचने के लिए किया जाएगा, जो राष्ट्रीय रक्षा प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (National University of Defense Technology) द्वारा विकसित किया गया है।


इसके अलावा दूसरा विमान Tiantuo-5 है जिसका उपयोग जहाजों, अंतरिक्ष यान और इंटरनेट ऑफ थिंग्स से इन-ऑर्बिट सूचना संग्रह क्षमताओं को सत्यापित करने के लिए किया जाएगा।

प्रायोगिक उपग्रह का नेविगेशन तकनीक के साथ इसके संचार को और अधिक परीक्षण किया जाएगा, जबकि 

संडे मिशन सहित लॉन्ग मार्च रॉकेट परिवार की यह 343 वीं उड़ान थी।

चेन्नई बस अड्डे पर तीन बसों में लगी आग

 चेन्नई के कोयम्बेडु ओम्नी बस स्टैंड पर खड़ी तीन बसों में रविवार को आग लग गई, जबकि दो अन्य बसें क्षतिग्रस्त हो गईं।


चेन्नई के ओमनी बस एसोसिएशन के सदस्य अहमद के अनुसार, COVID-19 लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ये बसें यहीं पर खड़ी थी।

उन्होनें आगे बताया, "हो सकता है कि किसी व्यक्ति ने बगल के अपार्टमेंट से एक जली हुई सिगरेट का टुकड़ा फेंका हो, तब आग लग गई हो, जबबस के एयर कंडीशनिंग सिस्टम से  गैस लीक हो रही हो।"

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बसों में लगी आग पर काबू पा लिया गया है और किसी भी तरह की जान-माल के नुक्सान की कोई सूचना नहीं है।

Friday, August 21, 2020

फर्जी कंपनियों से 'आप' को 2 करोड़ का चंदा देने वाला गिरफ्तार


फर्जी कंपनियां बनाकर आम आदमी पार्टी को चंदा देने के आरोप में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मुकेश कुमार शर्मा को उसकी कंपनी के सीए को भी अरेस्ट किया गया है।

आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक और अब बीजेपी में शामिल कपिल मिश्रा ने 8 जून 2017 को मीडिया को जानकारी दी थी कि मुकेश कुमार नामक आदमी ने फर्जी कंपनी बनाकर आम आदमी पार्टी को 2 करोड रुपए हवाला के जरिए दिलवाए हैं। पूर्वी दिल्ली के गंगा विहार में रहने वाले मुकेश कुमार शर्मा को अब दिल्ली पुलिस ने हवाला रैकेट के चक्कर में गिरफ्तार कर लिया है।

आरोप है कि अरेस्ट किए गए मुकेश शर्मा ने आम आदमी पार्टी को चंदा देने के लिए कई बोगस कंपनी बनाई थी। यह चंदा 2014 में पार्टी को दिया गया था। उस समय कपिल मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा था कि ये पैसा केजरीवाल के रिश्तेदारों का है जो हवाला के जरिये आया है।  

उस समय कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर ये आरोप भी लगाया था कि चंदे के नाम पर फर्जी कंपनियों के सहारे ब्लैक मनी को वॉइट किया जा रहा है।

उन्होंने कहा था कि पार्टी ने फर्जी कंपनियों के सहारे 2 करोड़ रुपये का चंदा लिया है। इसके बाद मुकेश शर्मा नाम का शख्स सामने आया था और उसने कहा था कि उनकी कंपनियां असली हैं और उसने ही आम आदमी पार्टी को चंदा दिया है। नॉर्थ- ईस्ट दिल्ली में रहने वाले मुकेश ने 50-50 लाख रुपये चार अलग-अलग कंपनियों के नाम से आम आदमी पार्टी को दिए थे। कपिल मिश्रा का ये भी कहना था कि केजरीवाल ने सरकार बनने के बाद इन फर्जी कंपनियों को ठेका दिया। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया था कि चंदे के नाम पर जो पैसा दिया गया, वह भी केजरीवाल के करीबियों का ही था।

मुकेश शर्मा ने उस समय बताया था कि वे पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से कभी नहीं मिले हैं, केवल चंदा देते समय पार्टी के सेक्रटरी पंकज गुप्ता और कोषाध्यक्ष से मिले थे। 

Monday, August 10, 2020

जन्माष्टमी पर करेंगे ये उपाय, तो होगा फायदा

इस साल भगवन श्री कृष्ण की जन्माष्टमी किस दिन और कब से कब तक है, ये सवाल हर साल की तरह इस बार भी लोग इंटरनेट पर गूगल (Google) में सर्च कर रहे हैं।  हालांकि इस साल कोरोना के प्रकोप की वजह से देश के मंदिरो में हर बार की तरह रौनक नहीं दिखाई देगी लेकिन लोग घरों में खास अंदाज में कृष्ष जन्मोत्सव मनाने की तैयारी कर रहे हैं।


दरअसल कृष्ण जन्म को लेकर देश भर में अलग-अलग मान्यताएं हैं। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को जहां साधु-संत समाज अपने तरीके  से मनाते हैं तो आम जनता इसको अपने ही तरीके से ही मनाती है। नार्थ इंडिया में मंदिरों में और घरों में पुजारियों और भक्तों द्वारा सुन्दर सुन्दर झांकिया सजाई जाती हैं तो पश्चिम में महाराष्ट्र में दही-हांडी के खेल का आयोजन किया जाता है।


इस बार उत्तर प्रदेश के मथुरा में ब्रज सहित समूचे देश और विदेश में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 12 अगस्त को मनाया जाएगा, वहीं नन्दगांव में एक दिन पूर्व इसका आयोजन किया जाएगा जहां पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान कृष्ण का बचपन व्यतीत हुआ था। ब्रज के मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (janmashtami) का पर्व धूमधाम से मनाए जाने के बावजूद कोरोना वायरस संकट के चलते इसे इस बार सार्वजनिक उत्सव का रूप नहीं दिया जाएगा और न ही इस अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान आदि मंदिरों में भक्तों को विशेष प्रसाद का वितरण किया जाएगा। नन्दगांव में सैकड़ों वर्षों से चली आ रही 'खुशी के लड्डू' बांटे जाने की परम्परा भी इस साल कोरोना वायरस के चलते नहीं निभाई जाएगी। 


भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्मोपलक्ष्य में जन्माष्टमी पर्व मनाया जाता है। विद्वानों के अनुसार वैष्णवों द्वारा परम्परानुसार भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि में सूर्यादय होने के अनुसार ही जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है, लेकिन नन्दगांव में इसके उलट श्रावण मास की पूर्णमासी के दिन से आठवें दिन ही जन्माष्टमी मनाने की प्रथा चली आ रही है। 


ज्योतिष के अनुसार, अगर इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय किए जाएं तो माता लक्ष्मी भी प्रसन्न हो जाती हैं और भक्तों पर कृपा बरसाती हैं। ये उपाय करने से मनोकामना पूर्ति व धन प्राप्ति के योग भी बन सकते हैं।


➡ ये हैं जन्माष्टमी के अचूक 12 उपाय, 1 भी करेंगे तो होगा फायदा


1⃣ आमदनी नहीं बढ़ रही है या नौकरी में प्रमोशन नहीं हो रहा है तो जन्माष्टमी पर 7 कन्याओं को घर बुलाकर खीर या सफेद मिठाई खिलाएं। इसके बाद लगातार पांच शुक्रवार तक सात कन्याओं को खीर या सफेद मिठाई बांटें।


2⃣ जन्माष्टमी से शुरु कर 27 दिन लगातार नारियल व बादाम किसी कृष्ण मंदिर में चढ़ाने से सभी इच्छाएं पूरी हो सकती है।


3⃣ यदि पैसे की समस्या चल रही हो तो जन्माष्टमी पर सुबह स्नान आदि करने के बाद राधाकृष्ण मंदिर जाकर दर्शन करें व पीले फूलों की माला अर्पित  करें। इससे आपकी परेशानी कम हो सकती है।


4⃣ सुख-समृद्धि पाने के लिए जन्माष्टमी पर पीले चंदन या केसर से गुलाब जल मिलाकर माथे पर टीका अथवा बिंदी लगाएं। ऐसा रोज करें। इस उपाय से मन को शांति प्राप्त होगी और जीवन में सुख-समृद्धि आने के योग बनेंगे।


5⃣ लक्ष्मी कृपा पाने के लिए जन्माष्टमी पर कहीं केले के पौधे लगा दें। बाद में उनकी नियमित देखभाल करते रहे। जब पौधे फल देने लगे तो  इसका दान करें, स्वयं न खाएं।


6⃣ जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण को पान का पत्ता भेंट करें और उसके बाद इस पत्ते पर रोली (कुमकुम) से श्री यंत्र लिखकर तिजोरी में रख लें। इस उपाय से धन वृद्धि के योग बन सकते हैं।


7⃣ जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण को सफेद मिठाई या खीर का भोग लगाएं।इसमें तुलसी के पत्ते अवश्य डालें। इससे भगवान श्रीकृष्ण जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं।


8⃣ जन्माष्टमी पर दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक करें। इस उपाय से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं। ये उपाय करने वाले की हर इच्छा पूरी हो सकती है।


9⃣ कृष्ण मंदिर जाकर तुलसी की माला से नीचे लिखे मंत्र की 11 माला जप करें। इस उपाय से आपकी हर समस्या का समाधान हो सकताहै।


मंत्र- क्लीं कृष्णाय वासुदेवाय हरि:परमात्मने प्रणत:क्लेशनाशाय गोविंदय नमो नम:


🔟 भगवान श्रीकृष्ण को पीतांबर धारी भी कहते हैं, जिसका अर्थ है पीले रंग के कपड़े पहनने वाला। जन्माष्टमी पर पीले रंग के कपड़े, पीले फल व पीला अनाज दान करने से भगवान श्रीकृष्ण व माता लक्ष्मी दोनों प्रसन्न होते हैं।


1⃣1⃣ जन्माष्टमी की रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें तो जीवन में सुख-समृद्धि आने के योग बनाते हैं।


1⃣2⃣ जन्माष्टमी को शाम के समय तुलसी को गाय के घी का दीपक लगाएं और ॐ वासुदेवाय नम: मंत्र बोलते हुए तुलसी की 1 परिक्रमा करें।


जन्माष्टमी व्रत-उपवास की महिमा


🙏🏻 जन्माष्टमी का व्रत रखना चाहिए, बड़ा लाभ होता है ।इससे सात जन्मों के पाप-ताप मिटते हैं ।


🙏🏻  जन्माष्टमी एक तो उत्सव है, दूसरा महान पर्व है, तीसरा महान व्रत-उपवास और पावन दिन भी है।


 🙏🏻 ‘वायु पुराण’ में और कई ग्रंथों में जन्माष्टमी के दिन की महिमा लिखी है। ‘जो जन्माष्टमी की रात्रि को उत्सव के पहले अन्न खाता है, भोजन कर लेता है वह नराधम है’ - ऐसा भी लिखा है, और जो उपवास करता है, जप-ध्यान करके उत्सव मना के फिर खाता है, वह अपने कुल की 21 पीढ़ियाँ तार लेता है और वह मनुष्य परमात्मा को साकार रूप में अथवा निराकार तत्त्व में पाने में सक्षमता की तरफ बहुत आगे बढ़ जाता है । इसका मतलब यह नहीं कि व्रत की महिमा सुनकर मधुमेह वाले या कमजोर लोग भी पूरा व्रत रखें ।


💥 बालक, अति कमजोर तथा बूढ़े लोग अनुकूलता के अनुसार थोड़ा फल आदि खायें ।


🙏🏻 जन्माष्टमी के दिन किया हुआ जप अनंत गुना फल देता है ।


🙏🏻 उसमें भी जन्माष्टमी की पूरी रात जागरण करके जप-ध्यान का विशेष महत्त्व है। जिसको क्लीं कृष्णाय नमः मंत्र का और अपने गुरु मंत्र का थोड़ा जप करने को भी मिल जाय, उसके त्रिताप नष्ट होने में देर नहीं लगती ।


🙏🏻 ‘भविष्य पुराण’ के अनुसार जन्माष्टमी का व्रत संसार में सुख-शांति और प्राणीवर्ग को रोगरहित जीवन देनेवाला, अकाल मृत्यु को टालनेवाला, गर्भपात के कष्टों से बचानेवाला तथा दुर्भाग्य और कलह को दूर भगानेवाला होता है।



🌷 कृष्ण नाम के उच्चारण का फल 🌷


 🙏🏻 ब्रह्मवैवर्तपुराण के अनुसार


नाम्नां सहस्रं दिव्यानां त्रिरावृत्त्या चयत्फलम् ।।


एकावृत्त्या तु कृष्णस्य तत्फलं लभते नरः । कृष्णनाम्नः परं नाम न भूतं न भविष्यति ।।


सर्वेभ्यश्च परं नाम कृष्णेति वैदिका विदुः । कृष्ण कृष्णोति हे गोपि यस्तं स्मरति नित्यशः ।।


जलं भित्त्वा यथा पद्मं नरकादुद्धरेच्च सः । कृष्णेति मङ्गलं नाम यस्य वाचि प्रवर्तते ।।


भस्मीभवन्ति सद्यस्तु महापातककोटयः । अश्वमेधसहस्रेभ्यः फलं कृष्णजपस्य च ।।


वरं तेभ्यः पुनर्जन्म नातो भक्तपुनर्भवः । सर्वेषामपि यज्ञानां लक्षाणि च व्रतानि च ।।


तीर्थस्नानानि सर्वाणि तपांस्यनशनानि च । वेदपाठसहस्राणि प्रादक्षिण्यं भुवः शतम् ।।


कृष्णनामजपस्यास्य कलां नार्हन्ति षोडशीम् । (ब्रह्मवैवर्तपुराणम्, अध्यायः-१११)


🙏🏻 विष्णुजी के सहस्र दिव्य नामों की तीन आवृत्ति करने से जो फल प्राप्त होता है; वह फल ‘कृष्ण’ नाम की एक आवृत्ति से ही मनुष्य को सुलभ हो जाता है। वैदिकों का कथन है कि ‘कृष्ण’ नाम से बढ़कर दूसरा नाम न हुआ है, न होगा। ‘कृष्ण’ नाम सभी नामों से परे है। हे गोपी! जो मनुष्य ‘कृष्ण-कृष्ण’ यों कहते हुए नित्य उनका स्मरण करता है; उसका उसी प्रकार नरक से उद्धार हो जाता है, जैसे कमल जल का भेदन करके ऊपर निकल आता है। ‘कृष्ण’ ऐसा मंगल नाम जिसकी वाणी में वर्तमान रहता है, उसके करोड़ों महापातक तुरंत ही भस्म हो जाते हैं। ‘कृष्ण’ नाम-जप का फल सहस्रों अश्वमेघ-यज्ञों के फल से भी श्रेष्ठ है; क्योंकि उनसे पुनर्जन्म की प्राप्ति होती है; परंतु नाम-जप से भक्त आवागमन से मुक्त हो जाता है। समस्त यज्ञ, लाखों व्रत तीर्थस्नान, सभी प्रकार के तप, उपवास, सहस्रों वेदपाठ, सैकड़ों बार पृथ्वी की प्रदक्षिणा- ये सभी इस ‘कृष्णनाम’- जप की सोलहवीं कला की समानता नहीं कर सकते


🌷 ब्रह्माण्डपुराण, मध्यम भाग, अध्याय 36 में कहा गया है :


महस्रनाम्नां पुण्यानां त्रिरावृत्त्या तु यत्फलम् ।


एकावृत्त्या तु कृष्णस्य नामैकं तत्प्रयच्छति ॥१९॥


🙏🏻 विष्णु के तीन हजार पवित्र नाम (विष्णुसहस्त्रनाम) जप के द्वारा प्राप्त परिणाम ( पुण्य ), केवलएक बार कृष्ण के पवित्र नाम जप के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है ।

Sunday, August 9, 2020

वाशिंगटन में गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत, 9 घायल



अमेरिका (America) के वॉशिंगटन डीसी (Washington DC) में आज दोपहर गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।


मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग ने ट्वीट किया कि दक्षिणपूर्व में डबॉइस प्लेस (Dubois Place) के 3300 ब्लॉक पर गोलीबारी की ये घटना हुई। डबॉइस प्लेस के कोने के पास 33 वीं स्ट्रीट में हुई गोलीबारी की इस घटना में ने एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए जिन्हें पास के अस्पतालों में ले जाया गया। घटनास्थल पर बुलेट के खाली खोल (Bullet casing) जगह जगह बिखरे पड़े है। 

"It was terrible. You had quite a few people laying on the ground, people ducking under cars.” Resident who heard shots ring out here along 33rd st and Dubois Pl. SE lastnight says it happened at a party that happens every year but has never turned violent twitter

डब्ल्यूटीओपी-एफएम समाचार वेबसाइट ने पुलिस का हवाला देते हुए कहा कि रविवार को लगभग 1 बजे ये घटना हुई है। एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कम से कम नौ अन्य लोगों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया था।

Sunday, August 2, 2020

कोविड करी और मास्क नान मिल रहा है जोधपुर के वैदिक रेस्तरां में..

आज जबकि देश और दुनिया में COVID-19 का प्रसार जारी है, ऐसे में जोधपुर के वैदिक रेस्तरां ने अपने मेनू में कोविड-19 थीम वाले व्यंजनों को जोड़कर अपनी क्रिएटिविटी से ग्राहकों को प्रभावित किया है। अपने ग्राहकों को नए और अनोखे "कोविड करी" और "मास्क नान" परोस रहा है।





मूल रूप से "मलाई कोफ्ता" को ही COVID-19 के आकार में बना कर उसको "कोविड करी" नाम दिया है जबकि 'मास्क नान' फेसमास्क के आकार का नान (रोटी) है।
रेस्तरां के मालिक, अनिल कुमार कहते हैं कि इन दोनों नए व्यंजनों को बनाने का आईडिया उनके दिमाग की उपज हैं। "कोविड करी" मलाई कोफ्ता की एक विविधता है जिसमें कोफ्ता को विभिन्न मसालों के साथ कोविड के आकार में बनाया गया है और बटर नान को मास्क के आकार में बनाया गया है। आज के समय में लोग केवल तभी आकर्षित होते हैं जब आप कुछ नया करने की कोशिश करते हैं। इसलिए, हमने कोरोना को अपने मेनू में जोड़ा है ताकि लोग इसे पसंद करें।
रेस्तरां में उचित सामाजिक दूरी और स्वच्छता मानदंड का पालन करते हुए, यहां ग्राहकों को सामजिक दूरी का पालन करते हुए बैठने के लिए भी उचित निर्देश दिए गए हैं, इसके अलावा, इस रेस्तरां में अब मेनू कार्ड को छूने से बचने के लिए एक डिजिटल मेनू है।

रेस्तरां में आये एक ग्राहक शिव महावर ने बताया कि मैं यहाँ पहले भी आता रहा हूँ लेकिन लॉक डाउन कि वजह काफी समय से नहीं आ प् रहा था लेकिन इस कोविड करी डिश के नाम से आकर्षित होकर इसको देखने के लिए बहुत उत्साहित था इसलिए मैं यहाँ इसको देखने और टेस्ट करने के लिए यहाँ आया। मैं रेस्तरां की सेवा से संतुष्ट हूं, वे उचित स्वच्छता मानदंडों का पालन कर रहे हैं। मुझे मास्क बटर नान और कोविड करी पेश करने का ये तरीका बहुत ही पसंद आया है।