Showing posts with label NIA. Show all posts
Showing posts with label NIA. Show all posts

Friday, September 18, 2020

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने किये बंगाल व केरल से अल-कायदा के 9 आतंकवादी गिरफ्तार


राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्नाकुलम से 9 आतंकवादी गिरफ्तार कर के अल-कायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। इनमें से 6 आतंकवादियों को पश्चिम बंगाल जबकि 3 आतंकवादियों को केरल से गिरफ्तार किया गया। ये अलकायदा के आतंकी, अपने नापाक मंसूबों के लिए फंड जुटाने के काम में लगे थे और हथियारों के लिए कश्मीर जाकर हथियारों की डिलीवरी करने की फिराक में थे।

गिरफ्तार आतंकवादियोने में से पश्चिम बंगाल से लेऊ यीन अहमद, अबू सूफियान तथा केरल से मोसारफ हसन और मुर्शिद हसन शामिल हैं। केरल से पकड़े गये आतंकियों में मुर्शीद हसन, याकूब विश्वास और मोसरफ हुसैन शामिल है. बंगाल से नजमूस साकिब, अबू सुफियान, मैनुल मंडल, ल्यू इयान अहमद, अल मामुन कमाल और अतीतुर रहमान को गिरफ्तार किया गया है।

इनके पास से बड़ी मात्रा में डिजिटल उपकरण, दस्तावेज, जिहादी साहित्य, धारदार हथियार, देश-निर्मित आग के हथियार, एक स्थानीय रूप से निर्मित शरीर कवच और घर पर विस्फोटक उपकरण बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले लेखों और दस्तावेज बरामद किए गए हैं। आगे की जांच के लिए एजेंसी इनसे पूछताछ कर रही है कि इनका कोई लोकल कनेक्शन तो नहीं, जो इनको सहयोग या समर्थन कर रहा है।