गुजरात के सूरत में आज आधी रात फुटपाथ पर सो रहे कुछ लोगों को एक बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
सोमवार की रात गुजरात के सूरत शहर में स्थित किम रोड के फुटपाथ पर 18 राजस्थान के रहने वाले मजदूर सो रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक के सामने एक अन्य वाहन आ गया। जिससे ट्रक चालक ने स्टीयिरिंग पर से अपना कण्ट्रोल खो दिया और फुटपाथ के किनारे सो रहे लोगों को पर चढ़ गया। जानकारी के अनुसार, हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है और बाकी अन्य घायल हैं, जिनको पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस का कहना है, 'सभी मृतक मजदूर राजस्थान के रहने वाले हैं। सभी राजस्थान से सूरत मजदूरी करने आए थे। हादसे की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment