Saturday, September 19, 2020

पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

अभिनेत्री पायल घोष ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में दावा किया है कि बॉलीवुड फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने उनका यौन उत्पीड़न किया था। पायल घोष ने बताया कि अनुराग कश्यप ने उन्हें सहज करने के लिए उनसे कहा था कि इंडस्ट्री में इस तरह के शारीरिक संबंध आम बात है। 

वीडियो में पायल घोष ने दावा किया कि घटना 2014-2015 की है। जब मैं अनुराग से मिलने गई, वह उस समय शराब पी रहा था। मिलने के बाद वह मुझे दूसरे कमरे में ले गया। वहाँ उसने अपनी ज़िप खोली और मेरी सलवार कमीज खोलकर मेरे निजी अंग के अंदर अपने प्रियवते पार्ट को जबरदस्ती डालने की कोशिश की। वो मुझसे ऐसे बात कर रहा था जैसे फिल्म इंडस्ट्री में इस तरह के अनैतिक शारीरिक संबंध बनाना गलत नहीं है। अनुराग ने कई नामी अभिनेत्रियों का नाम लेते हुए कहा कि ये सभी अभिनेत्रियाँ हमेशा उनसे टच में रहती हैं और जब भी मैं उन्हें बुलाता हूँ, वह दौड़कर आती है और मेरे साथ सम्बन्ध बनाती है।

पायल घोष ने कहा कि वह पूरी बात से असहज थीं और यह कहकर भागने में सफल रहीं कि वह वापस आ जाएँगी और फिर उसके साथ अच्छा वक्त बिताएँगी, लेकिन फिलहाल वह उससे दूर जाना चाहती हैं। पायल घोष ने कहा कि जो कुछ भी हुआ, उस पर जब तक उन्होंने काबू नहीं पा लिया, अनुराग कश्यप ने उन्हें स्पष्ट रूप से हमेशा यही बताने की कोशिश की कि शारीरिक संबंध बनाना बहुत ही सामान्य बात है।

अभिनेत्री पायल घोष ने ट्विटर के जरिए अनुराग कश्यप पर आरोप लगाया, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से भी अपील की, कि वह डायरेक्टर के खिलाफ सख्त कदम उठाएं। पायल घोष (Payal Ghosh) ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'अनुराग कश्यप ने बुरी तरह से मुझ पर खुद को थोपने की कोशिश की। नरेंद्र मोदी जी कृप्या कदम उठाएं, और इस क्रिएटिव आदमी के पीछे छिपे शैतान को देश को दिखाएं।'


पायल घोष ने आगे कहा कि ऐसा आदमी अब महिलाओं की स्वतंत्रता के लिए बोल रहा है, वह एक ‘f***ing hypocrite’ है।


No comments:

Post a Comment