Wednesday, February 3, 2021

न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में 130 साल बाद दिखा ध्रुवीय उल्लू

अमेरिका के न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में एक नया मेहमान आया है धुर्वीय भालू (Snowy Owl) जिसे 130 साल बाद देखा गया है यानि कि अब से पहले ये पक्षी 1890 में यहाँ दिखाई दिया था। इस खूबसूरत पक्षी को देखकर सभी लोग हैरत में पड़ गए क्योंकि ये यहाँ नहीं पाया जाता है, जानकारी के मुताबिक यह उल्लू आखिरी बार 1890 में यहां देखा गया था। ध्रुवीय उल्लू  (Snowy Owl) Bubo scandiacus आर्कटिक में सबसे बड़ा शिकारी पक्षी होता है। 

जैसे ही लोगों को इसके बारे में पता चला, सेंट्रल पार्क में इस खूबसूरत पक्षी को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया। लोग इसकी वीडियो बना बना कर सोशल मीडिया पर डालने लगे, वायरल वीडियो में यह उल्लू कुछ कौओं के पास देखा जा रहा है, जिसमें यह कौओं से बिना परेशान हुए आराम से पार्क में टहल रहा है। लोग सोशल मीडिया पर इसकी  तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे है।

उल्लू की ख़ासियत ये है कि ये अपनी गर्दन को किसी भी दिशा में 270 डिग्री तक घुमा सकते हैं और जब वे ऐसा करते हैं तो लोगों को अपनी और आकर्षित करते हैं। 

इसके साथ ही इसे देखने आ रहे लोगों की संख्या बढ़ने के साथ अमेरिकन बर्डिंग असोसिएशन (American Birding Association) ने लोगों के लिए कोड ऑफ एथिक्स भी जारी किया गया है कि उल्लू अपने आसपास मौजूद लोगों, उनके दौड़ने-भागने, आवाजों से परेशान हो जाता है। यह दुर्लभ चिड़िया इस नए शहरी माहौल में डरे नहीं या परेशान न हो, इसके लिए लोगों को संभलकर इसके आसपास पेश आना चाहिए। 

No comments:

Post a Comment