ग्रेटर नोएडा स्थित राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (National Thermal Power Corporation) (एनटीपीसी) के संयंत्र में सीसीटीवी कैमरे में सात अक्टूबर को एक तेंदुए के घूमते हुए की तस्वीरें दिखाई दी हैं, जिसके बाद एनटीपीसी प्रांगण में रहने और काम करने वालों में एक दहशत का माहौल पैदा हो गया है और लोगों में हड़कंप मच गया है।
गौतम बुध नगर के फारेस्ट अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एनटीपीसी (NTPC) के प्रांगण में तेंदुआ दिखाई देने के बाद उन्होंने एनटीपीसी के अधिकारीयों को पत्र भेजकर उन्हें सुरक्षा के सभी जरूरी उपाय करने को कहा गया है।
उन्होंने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए एनटीपीसी के प्रांगण में, जहाँ तेंदुआ दिखाई दिया है, वहां कई जगह जाल लगाया गया है। फारेस्ट डिपार्टमेंट व एनटीपीसी के कर्मचारी संयुक्त रूप से गश्त कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने दावा किया कि तेंदुआ को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment